पिथौरा के पास सड़क हादसे में चार की मौत , पाँच गंभीर
भुवन वर्मा बिलासपुर 9 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
महासमुंद — जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेका के पास नैशनल हाईवे में सड़क पर खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार सुमो वाहन के टकरा जाने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं पाँच गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज एक सूमो पश्चिम बंगाल से मजदूर को लेकर महाराष्ट्र जा रही थी। तभी एन एच 53 पर ग्राम टेका के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से एक सूमो वाहन टकरा गयी। इस हादसे से सूमो वाहन में सवार 09 लोगों में जहाँ चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं पाँच गंभीर रूप से घायल हो गये। ये सभी पश्चिम बंगाल के निवासी थे जो एक निजी कार्यक्रम में महाराष्ट्र जा रहे थे। मृतको के नाम रविदास,मिथुन सिन्हा,समर्थ सिन्हा व विजयदास बताये गए हैं। घायलों में ड्रायवर कृष्णा, राकेश सिन्हा,उत्पल,गोकुल,चिरंजीव सिन्हा है।
About The Author


Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola