आज प्रधानमंत्री मोदी ने की वित्तपोषक सुविधा का शुभारंभ

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीडियो कांफ्रेंस के जरिये किसानों को राहत पहुँचाने के लिये कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ किया। यह कोषृ कृषि-उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कृषि क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनियों और कटाई बाद फसल प्रबंधन में किसान समूहों की मदद के लिये बनाया गया है। साथ ही मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 8.55 करोड़ से अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी की। यह राशि सीधे किसानों के खातों में डाल जाती है। यह राशि सभी पात्र किसान परिवारों को सालाना 06 हजार रूपये के हिसाब से दी जाती है। इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि कृषि मंत्रालय ने छुट्टी होने के बावजूद आज का दिन इसलिये चुना क्योंकि आज हलषष्ठी है, आज भगवान बलराम का जन्मदिन है। किसान बलराम जी की पूजा करता है। मैं सभी देशवासियों विशेषकर किसानों को हल छठ की शुभकामनायें देता हूँ। देश में कृषि से जुड़ी सुविधाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए का फंड लॉन्च किया गया है। इससे गांव-गांव में भंडारण और आधुनिक कोल्ड स्टोरेज तैयार करने में मदद मिलेगी और गांवों में रोजगार पैदा होंगे। पीएम ने कहा कि 8.55 करोड़ किसानों के खातों में स्विच दबाते हुये 17 हजार करोड़ रुपए जमा हो गए। कोई बिचौलिया नहीं, सीधा किसानों के खातों में चला गया। संतोष इस बात का है कि इस योजना का लक्ष्य हासिल हो रहा है। हर किसान परिवार के पास सीधे मदद पहुंचे, इस उद्देश्य में योजना सफल रही है। 22 हजार करोड़ रुपए तो केवल कोरोना लॉकडाउन के दौरान पहुंँचाये गये हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed