मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी हलषष्ठी की शुभकामनाएं
भुवन वर्मा बिलासपुर 8 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर माताओं को हलषष्ठी (हरछठ) की बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा है कि हलषष्ठी का त्यौहार छत्तीसगढ़ में कमरछठ के रूप में जाना जाता है, इस दिन मातायें अपने बच्चों के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिये व्रत रखकर प्रार्थना करती हैं। गांवों और शहरों में कई जगहों पर बनायी गयी सगरी में मातायें इकट्ठा होकर पूजा करती हैं। श्री बघेल ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव और सुरक्षा वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने पूजा के दौरान भी सोशल और फिजिकल दूरी, मास्क लगाने औेर हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
इसी तरह राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने हलषष्ठी (कमरछठ) के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर माताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कहा है कि मातायें इस अवसर पर अपने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिये यह व्रत रखती हैं। राज्यपाल ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि माताओं की कामना को पूरी करे।
Challenge yourself and dominate the leaderboard Lucky cola