सोना हुआ अनलॉक ,58 हजार 300 रुपए :निवेशकों की लिवाली से चांदी 72 हजार रुपए

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 8 अगस्त 2020

बिलासपुर- सोना जितना महंगा होता जा रहा है ग्राहक उतनी ही दूरी बनाने लगे हैं। तेजी की यह गति दोनों तरफ से बराबर देखी जा रही है। घटती ग्राहकी के बावजूद यह बाजार अभी भी खरीदी को लेकर आस लगाए बैठे हैं। अनलॉक की छूट के बाद सराफा
दुकानें भले ही खुल चुकी है लेकिन ग्राहक दूर-दूर तक नजर नहीं आते।

कोरोना संक्रमण के पहले दौर से ही सराफा बाजार लगातार घटते क्रम पर है। घटने का यह क्रम मार्च के बाद से लेकर अब तक लगातार जारी है। लेकिन कीमतें अब क्रय शक्ति से बाहर हो चुकी है। इस बात से सराफा कारोबार भी इनकार नहीं कर रहा है। उसका मानना है कि दोनों कीमती धातुओं में तेजी आगे भी बनी रहेगी। शादियों का पहला दौर बीत चुका है। साल की दूसरी खरीदी रक्षाबंधन भी निकल चुका है। अब बारी है तीजा की लेकिन इसमें यह खरीद ही सीमित रहती आई है। लिहाजा अब बाजार बहुत ज्यादा उम्मीदों में नहीं है।


इनकी खरीदी- उनकी दूरी

सराफा बाजार हमेशा से चिल्हर ग्राहकों से ही गुलजार होता रहा है। मार्च के बाद से इस की खरीदी में टूट का जो दौर चालू हुआ है वह अब तक अपनी जगह बरकरार है। शादी-ब्याह का सीजन भी हाथ से जा चुका है। ऐसे में अब सराफा बाजार में केवल निवेशक ही रुचि दिखा रहे हैं। लेकिन भय के बीच हो रही खरीदी की मात्रा भी तेजी के बाद बेरौनक हो चुके बाजार की रौनक ला पाने में असफल साबित हो रहा है।
जून से बढ़ रही कीमत

सोना पहली बार 17 जून को तेज हुआ। 49 हजार रुपए से आगे बढ़कर यह 49 हज़ार 500 रुपए पर चला गया। यह कीमत केवल 5 दिन बनी रही। 22 जून को एक बार फिर भाव ने छलांग लगाई और जा पहुंचा 49 हजार 500 रुपए पर। इसके बाद 25 जून को 49 हजार 800 रुपए पर जाने के बाद संकेत मिलने लगे कि भाव पचास हजार को पार करेगा। इसमें ज्यादा दिन नहीं लगा। केवल 2 दिन बाद यह 50 हजार रुपए पर पहुंच गया। तेजी का यह दौर जुलाई मैं भी जारी रहा। 21 से 21 जुलाई के बीच यह भाव बढ़ता हुआ 55 हजार रुपए पर जा पहुंचा। अब अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के पहले यह 58 हजार तीन सौ रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।

अब इस भाव पर

अनलॉक के पहले दिन मिली छूट से बाजार में भले ही रौनक नजर आने लगी हो लेकिन सराफा बाजार इस रौनक से अछूता ही रहा। 15 दिन के अनलॉक के बाद खुली सराफा दुकानों में सोना 10 ग्राम का भाव 58 हजार ₹300 बोला गया तो 56 हजार पांच सौ रुपए 23 कैरेट सोने का भाव खुला। 22 कैरेट में भाव 55 हजार पांच सौ रुपए पर रहे। चांदी कच्ची 71 हजार रुपए किलो और पक्की में भाव 72 हजार रुपए पर ठहरा हुआ रहा।

About The Author

1 thought on “सोना हुआ अनलॉक ,58 हजार 300 रुपए :निवेशकों की लिवाली से चांदी 72 हजार रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *