कर्नाटक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पाये गये कोरोना पाजिटिव
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 अगस्त 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बैंगलोर — वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी०एस० येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
हालांकि उनकी तबियत अभी ठीक है लेकिन डाक्टर की सलाह पर उन्हें ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि मैं ठीक हूंँ। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूंँ। मैं अनुरोध करूंँगा कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं जांच करायें और अभी से सेल्फ क्वारनटीन हो जायें।