विश्व हिंदू परिषद ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जुलाई 2020

बिलासपुर । जिले के तखतपुर तहसील के मेढ़पुर ग्राम मे 50 गायों कि दमघूटने से हुई मौत के मामले में आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला पदाधिकारीयों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें महामहिम राज्यपाल से इस गौ कांड की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया गया है। राज्यों में गौ पशुओं पर बढ़ रही दुर्घटनाओं के फलस्वरूप विहिप तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह आक्रोश स्वभाविक ही है । इस संबंध में विहिप के जिलाध्यक्ष राजेश जालान ने कहा कि प्रदेश में गौवंशीय पशुओं के साथ दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय है, यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ सरकार जो अपने आप को तथाकथित गौ भक्त मानती है,उसके योजना कि जमीनी हकीकत बता रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री प्रखर तिवारी ने कहा कि यह घटना मन में अत्यंत पीड़ादायक है, मैं धन्यवाद देता हूँ जिला कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जांच समिति के द्वारा समय सीमा के बाद भी खाली हाथ रहना प्रशासन की इस विषय पर संवेदनहीनता को दिखाता है। इस अवसर पर बजरंग दल के संयोजक अरविंद नामदेव,आयुष पांडेय जिला सहमंत्री सुयश जैन,अमन दुबे जिला सेवा प्रमुख आयुष नामदेव उपस्थित रहे।
About The Author
