फ्रांस से भारत के लिए 5 राफेल फाइटर जेट रवाना : 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेंगे भारत

1
images - 2020-07-27T173117.507

भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जुलाई 2020

नई दिल्ली — देश दुनियाँ के लिये चर्चा का विषय बना अति आधुनिक मिसाइलों और घातक बमों से लैस पाँच लड़ाकू विमान आज फ्राँस के मेरिग्नाक बेस से भारत के लिये रवाना हो चुके हैं। कई देशों की सीमाओं से होकर एक हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरकर लगभग 7364 किलोमीटर हवाई दूरी तय करके ये विमान 29 जुलाई बुधवार को हरियाणा के अम्बाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुँचेंगे। हालाकि राफेल की अधिकतम स्पीड 2222 किलोमीटर प्रतिघंटा है। भारत आने के दौरान ये पांँचों विमान संयुक्‍त अरब अमीरात में अबूधाबी के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर रुकेंगे। फ्रांस से खरीदे गये इन पाँच राफेल में से दो ट्रेनर एयरक्राफ्ट और तीन लड़ाकू विमान शामिल है।

हमारे देश की वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी

फ्रांस से 5 राफेल फाइटर जेट भारत के लिए वहां से रवाना हो चुके हैं। इन पांचो राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस के मेरेनिक एयर बेस से भारत के लिए उड़ान भर ली है। इस दौरान फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ भी वहां मौजूद थे। उन्होंने उड़ान भरने से पहले सभी पायलटों से मुलाकात की। काबिलेगौर है कि सन 2016 में हुई डील के मुताबिक भारत को फ्रांस से 58000 करोड रुपए में 36 राफेल फाइटर जेट मिलने हैं। इसमें से पांच राफेल फाइटर जेट की पहली खेप भारत के लिए रवाना हो गई है। एयर टू एयर अभी रिफीलिंग की क्षमता वाले इन राफेल फाइटर जेट विमानों के मिलने से भारतीय वायु सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। आज आने वाली पांच जेट विमानों की पहली खेप के बाद बाकी रहे 21 राफेल फाइटर जेट विमान अलग-अलग खेप में भारत को मिलते रहेंगे और अंतिम खेप सन 2021 में भारत को मिलेगी।

About The Author

1 thought on “फ्रांस से भारत के लिए 5 राफेल फाइटर जेट रवाना : 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेंगे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *