तखतपुर क्षेत्र में एक ही दिन में 50 गायों की मौत, कृषि मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी एफआईआर : पहुंचे गौ सेवा आयोग के कार्यकर्ता

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2020

बिलासपुर– तखतपुर के मेड़पार गाँव में 50 से अधिक गायों की मौत मामले में गौ सेवा आयोग ने संज्ञान लिया है। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने अधिकारियों से मामले में पूरी जानकारी ली, और आयोग की एक टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है।

महंत रामसुंदर दास ने कहा, कि इस मामले में हर स्तर पर जाँच की जाएगी. यह एक गंभीर लापरवाही है। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इसके साथ ही सभी गौशालाओं, गौठानों को लेकर भी व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा, कि गायों की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जाँच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह मौके पर पहुँची थी। विधायक की ओर से भी रिपोर्ट हमें मिलेगी। इस मामले में कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा गया है।

बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के मेड़पार गाँव स्थित अस्थाई गौठान में 50 गायों की मौत हुई है। पंचायत की ओर से घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जनकारी के मुताबिक मेड़पार पंचायत की ओर से आवारा मवेशियों को रखने के लिए एक पुराने जर्जर भवन को अस्थाई गौठान में तब्दील कर दिया गया था। जहाँ 100 से अधिक मवेशी रखे गए हैं। जिनमें से करीब 50 मवेशियों की अचानक मौत हो गई है। मृत मवेशियों में अधितकर गाय हैं।

About The Author

1 thought on “तखतपुर क्षेत्र में एक ही दिन में 50 गायों की मौत, कृषि मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी एफआईआर : पहुंचे गौ सेवा आयोग के कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *