न्यायधनी के डूबान वाले वार्डो में शैलेश पांडे का सघन दौरा जारी: आज हैट्रिक पर
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2020

बिलासपुर । नगर विधायक शैलेश पांडे कर लगातार तीसरा दिन नाली और सफाई व्यवस्था पर सतत निगरानी रखते हुए दौरा जारी रखे हैं आज वार्ड क्रमांक 24 में सफाई और नाली गंदगी की समस्या वहां के नागरिकों ने बताई और अधिक पानी गिरने से नालियां चोक हो ने का कारण भी सुझाए गए। समस्या के समाधान के लिए निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी इस समस्या के निवारण हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अवसर पर पूर्व मेयर श्रीमती वाणी राव और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्तिथ थे । साथ

मे कार्यकर्ता पंकज सिंह,पप्पू बाजपाई व अन्य लोग भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 23 जुलाई की वर्षा ने नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी चंद घंटों की बारिश से शहर के पास कॉलोनी तलाब की तरह भर गए थे । उस स्थिति को दुबारा न हो इस हेतु नगर विधायक शैलेश पांडे सतत जल निकासी की समस्या वाले कॉलोनी में दौरा जारी रखे हुए हैं ।
About The Author


Experience the thrill of real-time multiplayer online games Lucky cola