शैलेश पांडे ने आज पुनःशहर का निरीक्षण कर वार्डों के बंद नालियों की शीघ्रता से समाधान हेतु दिए दिशा निर्देश
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2020
बिलासपुर । कल के भारी वर्षा के कारण कई वार्डो की कॉलोनी में नाली ब्लॉक् व लोगो के घरों में पानी घुस गया । जिससे नागरिकों को बहुत समस्या आयी। बीते रात लोग अपने घरों से रात भर पानी बाहर निकालने की व्यवस्था में लगे रहे । निगम ने व्हीआईपी कॉलोनी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के घरों की पानी निकाल कर अपनी जवाबदारी से इतिश्री कर ली । आम नागरिक अपने स्तर पर जूझते रहे है । इधर नगर विधायक के निगम को निर्देशित करने के बाद शहर के सभी वार्डो में सुधार का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नगर विधायक शैलेष आज पुनः निरीक्षण किया क्रांति नगर, भारतीय नगर और
विनोबा नगर वार्ड के पार्षद और टीम के साथ लोगो से मिलकर उनकी समस्या जानी और जल्द ही ठीक करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि कल नहीं सावन के कुछ घंटे के बारिश में बिलासपुर पानी पानी हो गया था पास् कालोनी के खास लोग जैसे विद्यानगर, विनोबानगर, हंस विहार ,कश्यप कालोनी के घरों में दो से ढाई फीट की पानी हाल बेडरूम तक भर गया । स्मार्ट सिटी बिलासपुर की पोल खुली सीवरेज और अमृत मिशन से बने हुए गड्ढे तालाब व पोखर बन चुके हैं। वही बड़ी दुर्घटना की आशंका अब भी बनी हुई है ।
कल हमारे शहर में लाक डाउन व बारिश दोनों एक साथ शुरू हुई दोनों ने अपना असर दिखाया बारिश घरों में घुसी लॉकडाउन से पब्लिक भी घरों में घुसे पानी को निकालने में अस्तव्यस्त रहें।
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola