दुखद खबर: पाँच लोगों की निर्मम हत्या कर आरोपी ने की खुदकुशी

13

भुवनवर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — न्यायधानी में चल रही लाकडाऊन के बीच बीती रात एक सिरफिरे युवक ने अपने ही घर के पाँच लोगों की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद ट्रक के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के सीपत थाना के मटियारी गाँव में यह लोमहर्षक घटना तब घटी जब घर के सभी लोग सो रहे थे। तभी आरोपी ने माँ, बाप, दो भाई और बहन को टंगिया से वारकर मौत के घाट उतार दिया। सभी की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बाताया जा रहा है कि मृतक आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय हत्या का आरोपी मृतक रोशन सूर्यवंशी, 45 वर्षीय पिता रूपदास सूर्यवंशी, 40 वर्षीय माता संतोषी बाई, 14 वर्षीय बहन कामिनी, 15 वर्षीय भाई ऋषि और 20 वर्षीय भाई रोहित सूर्यवंशी के रूप में हुई है।घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके-ए-वारदात पर पहुंँकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है।

About The Author

13 thoughts on “दुखद खबर: पाँच लोगों की निर्मम हत्या कर आरोपी ने की खुदकुशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed