बिलासपुर का हाल हुआ बेहाल

4

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जुलाई 2020

पास् कालोनियां टापों टॉप
घरों में 2 फीट तक पानी

बिलासपुर ।अंतः सलिला अरपा के तट पर बसा है, हमारा बिलासपुर अब तक मूलभूत सुविधाओं को तरसता जो जिता चुनाव में हमारे बिलासपुर को लॉलीपॉप देने कोई कमी नही की नगर निगम के सत्ता पर 15 साल से भाजपा टेम नदी की ख्वाब दिखाती रही,,पर हुआ कुछ नही,,,,

जरा हटके जरा बचके चलना ये है बिलासपुर मेरी जान,,,,❤️


अब कांग्रेस हमारी आरपा की दशा और दिशा सुधारने में तल्लीन है । मरीन ड्राइव के साथ वादे बड़ी बड़ी की हैं ।आगे आगेदेखे काम कहीं नहीं होता दिख रहा है ,10 साल से बिलासपुर निवासी सीवरेज का दंश झेलते हुएअपनी जान की कुर्बानी देकर जी रहे हैं। कभी कांग्रेसी उस दलदल में रोपा लगाते थे ।आज अमृत मिशन के गड्ढों पर मौन साधे हुए हैं।


पता नहीं हमारा शहर किसके कर्मों को भोग रहा है । फिर हाल कोरोना की मार से जूझता मेरा शहर आज चंद घंटों की बारिश में नाक तक डूब गया ।भगवान बचाए इस नौकरशाहों और जनप्रतिनिधियों से वादे पर वादे निभाते के रस्मो का वादा तेरा वादा कौन ने निभाया है आज तक जो हम निभाएंगे ,,,। महापौर से हमारे विधायक नगर भ्रमण करने में अग्रणी है पर ग्राउंड में कुछ होता नहीं दिखता


हर जनप्रतिनिधि अपने कार्यकाल में ने इन नगर के जल भारावत समस्याओं पर गंभीरता से समाधान की नहीं सोची । आम जन
अपनी समझ व क्षमता पर जीने मजबूत है ।

About The Author

4 thoughts on “बिलासपुर का हाल हुआ बेहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *