चांदी पहली बार सोना से आगे, 61 हजार रुपए पर पहुंची : सोना के भी भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम

98

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जुलाई 2020


बिलासपुर- सोना को पीछे छोड़कर चांदी ने आज नया कीर्तिमान बना लिया। पहली बार यह रिकॉर्ड 61 हजार रुपए प्रति किलो पर बिका। जबकि सोना 24 कैरेट का भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। यह देर शाम तक तेजी का रुख लिए रहा। संकेत मिल रहे हैं कि सराफा बाजार में तेजी का यह दौर आगे भी बना रह सकता है।

ग्राहकी जरा भी नहीं है। लॉकडाउन के इस दौर में चांदी की छलांग देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पहली बार यह भाव में सोना को पछाड़कर आगे बढ़ चुकी है। हालांकि सोना भी तेजी लिए हुए हैं लेकिन चांदी की नई कीमत के बाद सोना में रुख नरम पड़ चुका है ।सराफा बाजार हैरान है कि ऐसे समय में जब उद्योग धंधों के पहिए थमे हुए हैं। विकास कार्यों को ब्रेक लगा हुआ है। ग्राहकी गायब है। ऐसे में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के पीछे वजह क्या हो सकती है। फिलहाल इसके कारण तलाशे जा रहे हैं तो ग्राहकों की भी खोज खबर ली जा रही है लेकिन यह भी बाजार से गायब है।

चांदी पहली बार सोना से आगे

सराफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के बढ़ते अंतिम दिनों में सोना 24 कैरेट 52 हजार रुपए, 23 कैरेट 47 हजार 200 रुपए और 22 कैरेट के भाव 44 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर बोले गए। चांदी में पहली बार प्रति किलो कीमत कच्ची चांदी 60 हजार 500 रुपए और चांदी पक्की 61 हजार रुपए प्रति किलो पर आकर मजबूती के साथ ठहरा हुआ है। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में तेजी का दौर आगे भी बने रहने की प्रबल संभावना है।

About The Author

98 thoughts on “चांदी पहली बार सोना से आगे, 61 हजार रुपए पर पहुंची : सोना के भी भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम

  1. Professional consultation is advised prior to self-prescribing agents like sildenafil. Real strength is not in avoiding struggle – it’s in facing it with quiet resilience and steady belief.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed