बलौदा बाजार में लगेगी डॉ खूबचंद बघेल की आदमकद , प्रथम धातु प्रतिमा
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जुलाई 2020
बलौदा बाजार ।छत्तीसगढ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला बलौदाबाजार- भाटापारा सहित प्रदेश के सभी भाई- बहनों व युवा साथियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि विलंबित मांग छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा एवं कुर्मी समाज में एकता व सद्भाव के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित काम करने वाले हमारे प्रेरणा श्रोत… छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा
‘डां खूबचंद बघेल की प्रतिमा स्थापना ‘ लंबे संघर्ष व प्रयास के बाद साकार हो रहा है .
छत्तीसगढ़ प्रदेश में मेटल से बनने वाली डां खूबचंद बघेल की, 10 लाख के लागत से बनने वाली आदमकद, यह प्रथम मूर्ति के व्यक्तित्व की गरिमा के अनुकूल होगी और हम सबके अस्मिता और स्वाभिमान का प्रेरक प्रतीक होगा आप सबको शुभकामनाएं ..????
छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के समस्त जिला संगठन को इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।
अथक परिश्रम ,लगातार पत्राचार और संवाद के माध्यम से टेसूलाल धुरंधर
जिलाध्यक्ष प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छत्तीसगढ़ एवम् उनके टीम को इस उपलब्धि के लिए एवम् स्वीकृति प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ साशन को छग प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से हार्दिक बधाईयां, साधुवाद
Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola