सावन की रिमझिम बारिश ने बिलासपुर को कर दिया पानी ही पानी : शैलेष पांडेय व्यवस्था हेतु घूमते रहे कॉलोनी -कॉलोनी
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 जुलाई 2020

बिलासपुर ।आज सावन के चंद घंटे के बारिश में बिलासपुर हुआ पानी पानी पास् कालोनी के खास लोग जैसे विद्यानगर, विनोबानगर, हंस विहार ,कश्यप कालोनी के घरों में दो से ढाई फीट की पानी हाल बेडरूम तक भर गया । हंसा विहार निवासी प्रवीण भार्गव आज पूरे टाइम अपने बेडरूम , हाल और किचन में घुसे पानी को निकलने में व्यस्त रहें।
आज हमारे शहर में लाक डाउन व बारिश दोनों एक साथ शुरू हुई दोनों ने अपना असर दिखाया बारिश घरों में घुसी लॉकडाउन से पब्लिक भी घरों में घुसे पानी को निकालने में अस्तव्यस्त रहें । नगर विधायक शैलेेेश पाांडेय बरसते पानी में सभी पास ,खास व आम कालोनियों का निरीक्षण करते रहे निगम आमला को व्यवस्था हेतु मार्गदर्शन देते रहें।

बिलासपुर नगर निगम, बिल्हा और बोदरी नगर पंचायत में लागू लॉकडाउन के बीच आज जिले में आज भारी बारिश के कारण लोग घरों से नहीं निकले। इस दौरान कई घरों में पानी भी घुस गया जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी है

बिलासपुर के शहरी इलाकों में आज 23 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये जिला और पुलिस प्रशासन ने कई दिनों से तैयारी कर रखी है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में 40 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं। हर चौक चौराहे पर पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात किये गये हैं।

About The Author


Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.