धर्म सम्राट करपात्री जी के प्राकट्य उत्सव पर हरिहर ऑक्सीजोन परीक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी में पौधारोपण व रुद्राभिषेक
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जुलाई 2020

बिलासपुर : धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के 113वी प्राकट्य महोत्सव पर हरिहर परिक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी में रुद्राभिषेक पूजन उपरांत पौधा रोपण का कार्यक्रम के साथ समाज में विशेष कार्य करने वाले समाज सेवी जन का सम्मान श्री फल शाल से किया गया ।जिसमें भुवन वर्मा सयोंजक पौधरोपण विशेष योगदान पर , सीमा वर्मा एक रूपया मुहिम ,त्रिभुषण यादव व विक्कू को वृक्ष वारियर्स हेतु सम्मानित

किया गया । उक्त अवसर पर झमन शास्त्री ने धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए करपात्री जी के पर्यावरण और हरिहर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को जमीनी स्तर पर आज इस परिक्षेत्र में पूर्ण होते देखने की बात कही । साथ ही पौधरोपण परिक्षेत्र का नाम हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी बिलासपुर रखने हेतु घोषणा की , विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पर्यावरण व गौ धन पर हमारी सरकार बहुत गंभीरता से अच्छे कार्य कर रही है क्षेत्रीय विधायक

रजनीश सिंह ने कहा इस हरिहर आक्सी जोन क्षेत्र के विकास में मेरा पूरा सहयोग रहेगा समय समय पर जो भी सहयोग हो पूर्ण करने की बात कही इस पर क्षेत्र के पूर्व आयोजित कार्यक्रम में रजनीश सिंह ने पानी पंप बोर मोटर की घोषणा पूर्व में ही कर चुके हैं । कुलपति गौरी दत्त शर्मा ने पर्यावरण एवं भूजल पर वैज्ञानिक तथ्यों के साथ अपनी बात रखी अनेक जन्मों तक अपने आप को जीवंत रखने का विकल्प केवल पौधा रोपण एवं उनका संरक्षण ही है

तद उपरांत बंश गोपाल सिह ने हरिहर परिक्षेत्र में जुड़े सभी सदस्यों को शुभ कामनाएं देते हुए पौधों को देख आनंदित होने की बात कही एवं यह परिक्षेत्र सदैव हरिहर क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखे इस अवसर पर पीठ परिषद के वरिष्ठ सदस्य दिनेश त्रिपाठी ने पौधारोपण को पर्यावरण के संतुलन के लिए अति आवश्यक बताया
इस अवसर पर एक रूपया मुहिम संचालिका सीमा वर्मा के द्वारा बच्चों को स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया

उक्त अवसर पर झमन शास्त्री जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरी पीठ ,शैलेश पांडेय , रजनीश सिंह विधायक बेलतरा ,गौरी दत्त शर्मा कुलपति अटल बिहारी विश्वविद्यालय, बंश गोपाल सिंह कुलपति पण्डित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यलय बिलासपुर, दिनेश त्रिपाठी पीठ परिषद, संदीप पांडे डॉ. विनोद तिवारी, डॉ जी एस पटनायक , डॉ विवेक
वाजपेई,भुवन वर्मा,डॉ प्रफुल शर्मा, रोशन अवस्थी राजा अवस्थी आरके तावरकर,अमित मिश्रा , चंद्रचूड़ त्रिपाठी, प्रमोद पटनवार,आर के तावडकर, प्रकाश सोंथालिया,किशोर दुबे, बी महेश कुमार , अभिषेक पांडेय पूर्णिमा दुबे सन्तोषी वर्मा,अनसुइया वर्मा, विनय वर्मा सहित अनेक पौधरोपण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।
About The Author



Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola