कल देश भर में मनाया जायेगा धर्मसम्राट श्रीकरपात्रीजी प्राकट्योत्सव
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जुलाई 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी — कल श्रावण शुक्ल द्वितीया दिनांक 22 जुलाई बुधवार को अभिनवशंकर सर्वभूतहृदय यतिचक्रचूडा़मणि धर्मसम्राट स्वामी श्रीकरपात्रीजी महाराज की 113 वें प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर मुख्य समारोह श्रीगोवर्धनमठ पुरी (उड़ीसा) में आयोजित है। प्रात: 09:00 बजे से रुद्राभिषेक तथा सायं 06.30 से गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में धर्मसम्राट श्रीकरपात्री जी महाराज के जीवन वृत्तांत पर संगोष्ठी आयोजित है। जिसमें विद्वतजन श्रीकरपात्री महाभाग के रामराज्य की संकल्पना एवं अन्य विचारों पर आज के संदर्भ में प्रासंगिकता एवं उपयोगिता पर अपने अपने भाव व्यक्त करेंगे। सम्पूर्ण देश भर के अनुयायियों के साथ ही साथ धर्मसंघ पीठ परिषद ,
आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ के सभी इकाईयों में वैश्विक कोरोना महामारी संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये रूद्राभिषेक , पूजा आराधना , हनुमानचालीसा , सुंदरकांडपाठ , वृक्षारोपण , फलवितरण तथा स्वामी श्रीकरपात्री जी महाराज की जीवनी पर संगोष्ठी आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी कड़ी में चाम्पा इकाई के द्वारा श्रीजगन्नाथ मठ में सर्वजनकल्याणार्थ , क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि की कामना तथा कोरोना महामारी संकट निवारणार्थ सामूहिक रूद्राभिषेक तत्पश्चात् श्रीकरपात्री महाराज जी महाराज रामराज्य के प्रणेता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी है। दोपहर में अस्पताल में फल वितरण , वृक्षारोपण आदि विभिन्न सेवाप्रकल्प आयोजित है। इसी तरह हरिहर परिक्षेत्र आक्सीजोन क्षेत्र सेंदरी बिलासपुर में भी संगठन द्वारा धार्मिक आयोजनों के साथ साथ वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।
Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola