वैश्विक महामारी कोरोना काल में यज्ञ हवन रुद्राभिषेक पूजन भी कारगर : झम्मन शास्त्री रास्ट्रीय उपाध्यक्ष पीठ परिषद
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जुलाई 2020
बिलासपुर। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भागवत आचार्य शास्त्री जी आज अल प्रवास पर बिलासपुर आगमन हुआ संक्षिप्त मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति एवं परमात्मा की प्रसन्नता के लिए सनातन वैदिक परंपरा से शास्त्रीय मर्यादा अनुकूल यज्ञों का संपादन आवश्यक है । आध्यात्मिक उत्थान के लिए लौकिक पारलौकिक उत्कर्ष के लिए वैदिक अनुष्ठानों के द्वारा जीवन में सर्विस उत्कर्ष की प्राप्ति होती है। इस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की दिव्य पावन प्रांगण में पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के तत्वावधान में विविध आयोजन किए जा रहे हैं ।इस आयोजन के मूल में वर्तमान में कोरोना महामारी संकट के निवारण के लिए समाज में सुख शांति समृद्धि सद्भाव की स्थापना के लिए , कोरोना रक्षा के लिए व राष्ट्र के उत्कर्ष के लिए विश्व कल्याण की भावना से डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी धाम में गुप्त नवरात्र पर में श्री शतचंडी महायज्ञ की पावन आराधना संपन्न हुई ।
इसी क्रम में श्रावण मास में भोरमदेव की पावन तीर्थ में कवर्धा जिला के अंतर्गत महामृत्युंजय का विधिवत जप एवं 11 विद्वानों के द्वारा महा रुद्राभिषेक का पावन आयोजन आनंद में वातावरण में संपन्न हुआ । जिसमें पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश के गुरुदेव के सभी इकाई एवं संस्था से जुड़े हुए प्रादेशिक टीम के सभी पदाधिकारी एवं कवर्धा जिला परिषद के पदाधिकारी सदस्यगण भाग लेकर भगवान शिव जी से प्रार्थना प्रस्तुत किए वर्तमान महामारी के निवारण के लिए समाज में सात्विक वातावरण हो । व्यसन का सेवन व बड़े मादक द्रव्यों का सेवन न बढ़े सेवा संयम सदाचार सद्भाव पूर्वक संवाद बढ़े इसके लिए वहां गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । इसके प्रभाव से पूरे अंचल में पहुंची उत्साह वर्धन हुआ है पूज्य गुरुदेव भगवान शंकराचार्य निश्चलानंद जी का लगातार इस दिशा पर व्हाट्सएप यूट्यूब के माध्यम से संदेश प्रसारित हो रहा है । प्रकृति इस समय रूष्ट है, प्राकृतिक संपदा का अनैतिक दोहन और शोषण किया गया है ।जिसका भयावह परिणाम हमारे सामने है । इस युग में विकास के नाम पर महा यंत्रों का प्रयोग और उपयोग किया गया है । जिसके प्रभाव से दुष्प्रभाव से प्रकृति स्वरूप बिगड़ी है ।
प्रभु की प्रसन्नता के लिए प्रकृति की अनुकूलता के लिए परमात्मा की प्रसन्नता के लिए बहुत आवश्यक है कि समूह में व व्यक्तिगत भी सुरक्षित रहते हुए । परिवार समाज एकता और अखंडता के लिए धर्म और ईश्वर का नाम लेकर सत्कर्म अनुष्ठान करते हुए । सभी अपने धर्म का पालन करें जिससे राष्ट्र का और विश्व का उत्कर्ष होगा और इसी में सबका कल्याण भी है । इस भावना से लगातार इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं को संरक्षण के लिए पर्यावरण शुद्धि के लिए जन कल्याण के लिए जिसके इसके लिए जन कल्याण के लिए जन कल्याण के लिए सभी वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में सहभागी बन रहे हैं ।
इस कार्यक्रम के लिए प्रेरणा देने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री जी का लगातार संदेश और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है । जिससे गुरुदेव गोवर्धनमठ पुरी में चातुर्मास समारोह के मध्य वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं आर्थिक संगोष्ठी के साथ-साथ अभी 3 दिनों तक राजनीतिक संगोष्ठी के माध्यम से राज्य धर्म के स्वरूप पर वहां से मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं ।जिसमें देशभर के बड़े-बड़े राजनेताओं जुड़ रहे हैं ,और महाराज श्री से मार्गदर्शन लेकर राजनीति के शोधन के लिए भारत की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने के लिए तत्पर होंगे ऐसा विश्वास है इसी आशा और विश्वास के साथ आप सबका आज हरेली का महापर्व है श्रावण सोमवार है सो मोती अमावस्या आप सबके जीवन में खुशहाली आए प्रसन्नता है । सभी आप स्वस्थ प्रसन्न रहें इसी कामना के साथ आज बिलासपुर में भी महा रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का आयोजन श्री दिनेश त्रिपाठी जी के निवास में संपन्न हुआ और सब के लिए प्रार्थना की गई और सब के लिए यहां से भगवान से प्रार्थना प्रस्तुत कर शुभ कामना की गई इस अवसर पर संदीप पांडे छत्तीसगढ़ कार्यक्रम प्रभारी श्री झम्मन शात्री जी पहुंचे और शर्मा अभियान के संयोजक एवं अन्य सभी पदाधिकारी भक्त यहां पहुंच कर दर्शन एवं सानिध्य प्राप्त किए ।
हर हर महादेव,,,
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola