आज प्रदेश में कोरोनावायरस के कुल 173 नए मरीजों की हुई पहचान ;
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जुलाई 2020

बिलासपुर से 9 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई
शशि कोन्हेर द्वारा
बिलासपुर। कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की चपेट में आए प्रदेश के रायपुर बिलासपुर समेत कई जिलों में 22 अथवा 23 जुलाई से 1 सप्ताह के टोटल लॉकडाउन की तैयारियां और घोषणाएं की जा चुकी हैं।

ऐसे समय में आज 20 जुलाई को शासकीय अधिकृत रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 173 नए पॉजिटिव मरीजों की 24 घंटे के दौरान पहचान हुई है।

जिनमें राजधानी रायपुर से 66 दंतेवाड़ा से 27 जांजगीर-चांपा जिले से 22 वही बिलासपुर जिले से 9 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि इसी दौरान 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के 169 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण छुट्टी कर घर भेज दिया गया है।
About The Author


Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola