आज पहले दिन प्रदेश में हुआ दो हजार क्विंटल गोबर खरीदी
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जुलाई 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना‘ के पहले ही दिन आज राज्य के एक हजार 642 गौठानों में करीब दो हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गयी। राज्य के 11 हजार 277 पशुपालकों ने गौठानों में गोबर को बेचा। प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के 134 गौठानों में 655 गौपालकों द्वारा सर्वाधिक 477 क्विंटल गोबर बिक्री की गई है। इसी तरह रायगढ़ जिले के 114 गौठानों में एक हजार 147 पशुपालकों द्वारा 342 क्विंटल गोबर बेची गई है। इसी प्रकार रायपुर जिले के 95 गौठानों में 465 पशुपालकों द्वारा 114 क्विंटल, गरियाबंद जिले के 41 गौठानों में 220 पशुपालकों द्वारा 38 क्विंटल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 56 गौठानों में 372 पशुपालकों द्वारा 62 क्विंटल, महासमुंद के 61 गौठानों में 377 पशुपालकों द्वारा 86 क्विंटल और धमतरी जिले के 104 गौठानों में 714 पशुपालकों द्वारा 79 क्विंटल , दुर्ग जिले के 25 गौठानों में 220 पशुपालकों द्वारा 76 क्विंटल, बालोद के 50 गौठानों में 210 पशुपालकों द्वारा 45 क्विंटल, बेमेतरा के 100 गौठानों में 298 पशुपालकों द्वारा 94 क्विंटल, राजनांदगांव के 42 गौठानों में 316 पशुपालकों द्वारा 35 क्विंटल, कबीरधाम जिले के 74 गौठानों में 210 पशुपालकों द्वारा 19 क्विंटल, बिलासपुर जिले के 72 गौठानों में 218 पशुपालकों द्वारा 28 क्विंटल, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के 6 गौठानों में 82 पशुपालकों द्वारा 08 क्विंटल, मुंगेली जिले के 26 गौठानों में 171 पशुपालकों द्वारा 32 क्विंटल, कोरबा जिले के 110 गौठानों में 422 पशुपालकों द्वारा 27 क्विंटल, सरगुजा जिले के 84 गौठानों में 83 पशुपालकों द्वारा 07 क्विंटल, सूरजपुर जिले के 30 गौठानों में 422 पशुपालकों द्वारा 37 क्विंटल, बलरामपुर के 62 गौठानों में 343 पशुपालकों द्वारा 51 क्विंटल, जशपुर के 64 गौठानों में 563
पशुपालकों द्वारा 64 क्विंटल, कोरिया जिले के 11 गौठानों में 54 पशुपालकों द्वारा 10 क्विंटल, बस्तर जिले के 36 गौठानों में 2013 पशुपालकों द्वारा 15 क्विंटल, कोण्डागांव जिले के 39 गौठानों में 580 पशुपालकों द्वारा 62 क्विंटल, कांकेर जिले के 164 गौठानों में 591 पशुपालकों द्वारा 117 क्विंटल, दंतेवाड़ा जिले के 6 गौठानों में 173 पशुपालकों द्वारा 16 क्विंटल, सुकमा जिले के 03 गौठानों में 104 पशुपालकों द्वारा 33 क्विंटल, बीजापुर जिले के 11 गौठानों में 103 पशुपालकों द्वारा 12 क्विंटल और नारायणपुर जिले के 31 गौठानों में 151 पशुपालकों द्वारा 7 क्विंटल गोबर की बिक्री गयी है।
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola