फिर बढ़ने लगी पान मसाला और गुड़ाखू की कीमतें

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जुलाई 2020

जमाखोरी और मुनाफाखोरी की हरकतें फिर से चालू


भाटापारा- बीते लॉकडाउन में भी बाजार ने शॉर्ट सप्लाई की बातें प्रचारित कर ताबड़तोड़ कीमत वसूली थी। छापा और जांच जैसी बड़ी कार्रवाई के बाद भी इस कारोबार के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। एक बार फिर से यह बाजार पुरानी तरकीब आजमाना चालू कर चुका है और की जाने लगी है खरीदी के बदले भरपूर वसूली।
पान मसाला गुड़ाखू और सिगरेट नाम है उस उत्पादन का जिसने बीते लॉकडाउन में इसका कारोबार करने वालों को लाल कर दिया था। छापा और जांच जैसी कार्रवाई की प्रशासन की तरकीब काम नहीं आई और कीमतों में हैरतअंगेज छलांग लगाई। इसके बावजूद खरीदी बिक्री होती रही। एक बार फिर से वही अवसर, वही पुराने दिन लौट आए हैं। 22 जुलाई से लॉक डाउन की तैयारी की खबर के बीच बाजार यह बाजार अपनी चाल चल रहा था। शनिवार की शाम तक इस बाजार के पास पान मसाला गुड़ाखू की करीब 4 गाड़ियां पहुंच चुकी थी। इसी तरह से सिगरेट का स्टॉक किया जा चुका था। अब जब 22 जुलाई से अगले एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन की घोषणा हो चुकी है तो यह बाजार कीमतें बढ़ाने लगा है।


जमाखोरी साथ में मुनाफाखोरी
पान मसाला कारोबारियों पर प्रशासन ने पिछली बार कड़ाई की थी लेकिन यह कारोबार अभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। मूलतः बिलासपुर से आने वाला पान मसाला वाया तिल्दा होकर शहर पहुंच रहा है। शनिवार की शाम तक दो ट्रक पान मसाला आने की खबर के बीच भाव का बढ़ना रविवार की दोपहर तक चालू हो चुका है। यही हाल गुड़ाखू और सिगरेट की कीमतों का भी है। जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।


घर पहुंच सेवा
पान मसाला कारोबार इस बार कुछ सजग नजर आ रहा है दुकान में भीड़ से संदेह ना हो और ज्यादा कीमत वसूले जाने की जानकारी ना मिले इसे ध्यान में रखते हुए यह कारोबार अब घर पहुंच सेवा सेवा देने लगा है। इसमें भी सतर्कता इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि साधन हर बार बदला जा रहा है तो पहुंचाने वाले चेहरे भी बदले जा रहे हैं। गुड़ाखू में फिलहाल स्थिति ऐसी नहीं है लेकिन मांगी जा रही मात्रा की आधी मात्रा ही दी जा रही है। कीमत भी 5 से 10 रुपए ज्यादा ले जाने लगी हैं।

वर्जन
निर्धारित कीमत से अधिक पैसे लिए जाना नियम के विरुद्ध है। जमाखोरी या मुनाफाखोरी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
सुनील कुमार जैन
कलेक्टर, बलौदा बाजार

About The Author

1 thought on “फिर बढ़ने लगी पान मसाला और गुड़ाखू की कीमतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *