आज प्रदेश में मिले 243 नये कोरोना मरीज – 146 डिस्चार्ज , 1564 एक्टिव

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जुलाई 2020
रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के वृद्धि होने और स्वास्थ्य लाभ लेकर घर लौटने वाले मरीजों में इन दिनो लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर 243 नये कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। जिसमें बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर-दुर्ग से 16, बस्तर- जांजगीर से 11, नारायणपुर व रायगढ़ से 07, कोरिया से 06, सुकमा स-सरगुजा से 04, बेमेतरा -कबीरधाम-कोंडागाँव व दंतेवाड़ा से 03, धमतरी-बलौदाबाजार -जशपुर से 02, बलरामपुर से 01 मरीज शामिल है। आज मिले नये कोरोना मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है वहीँ 146 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गये है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1564 है।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
About The Author


Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola