आज से सराफा सहित संपूर्ण बाजार शाम 7:00 बजे बंद हो जाएंगे : कोरोना सूचकांक तेजी की ओर अग्रसर, अब जागरूकता का ही सहारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जुलाई 2020
बिलासपुर । वैश्विक महामारी कोरोना की दहशत अपनी पूरी शबाब पर फिर हाल लॉकडाउन नहीं लेकिन दुकाने 7:00 बजे बंद होंगी।सराफा बाजार भी 7 बजे बंद होगी । वही सप्ताहिक बाजार पर रोक होगा। बिलासपुर जिले में पूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा । यह फैसला बढ़ते करोना मामले को लेकर कलेक्टर द्वारा जिले के व्यापारी संघ की बैठक में लिया गया, बैठक में 35 व्यापारी संघ के अध्यक्ष शामिल हुए। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए व्यापारियों ने आम सहमति से अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को शाम 7:00 बजे बंद करने की स्वयं ही निर्णय लिया । वही व्यापारियों ने बिना मास्क के समान नहीं देने पर भी सहमति जताई ।कलेक्टर ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा । इसके साथ ही सप्ताहिक बाजार जैसे कि बुधवारी बाजार , शनिचरी बाजार नहीं लगेंगे । अधिकांश व्यापारियों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद रखने पर सहमति जताई है । बैठक के पश्चात कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम नागरिकों को जरूर जागरूक करने जिला प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया गया ।
Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola