शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद को कंबल वितरण

8
2f180cc9-615b-42a8-a3b7-fe5d662f347f

बिलासपुर । अंचल के वरिष्ठ समाजसेवी अनिल टाह द्वारा आज श्रीमती शोभा टाह के 19 वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। हनुमान गणेश मंदिर रेल्वे सहित नगर के विभिन्न मंदिर परिसर के आसपास जरूरतमंद गरीब जनों को कंबल वितरण किया गया। यह अभियान प्रतिवर्ष श्रीमती शोभा टाह के पुण्यतिथि पर अनिल टाह संस्थापक शोभा टाह फाउंडेशन के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में रह रहे गरीब जनों को उनके आवश्यकता अनुसार आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष विशाल निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जाता है। जहां लोगों को औषधि, चश्मा एवं ट्राई साइकिल का भी वितरण किया जाता है।

इस वर्ष 25 जनवरी रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा बिलासपुर में किया जाएगा। जिसमें अंचल के वरिष्ठ चिकित्सकगण अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु शोभा टाह फाउंडेशन के सदस्यगण एवं हरिहर ऑक्सीजोन के महिला विंग व सदस्यगण अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे।

About The Author

8 thoughts on “शोभा टाह फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद को कंबल वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *