अटल बिहारी वाजपेयी विवि में वीर बालदिवस पर विशेष संगोष्ठी का हुआ आयोजन : मुख्यवक्ता रहे विन्कु सिंह भाटिया

18
81b8c2d3-2e3a-4642-89c2-dbd81b1cac00

बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विवि में गत दिवस वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेयी ने की। विशिष्ट अतिथि विन्कु सिंह भाटिया, नेहा राटिया, नेहा यादव, मनोज सिन्हा, रेवा कुलश्रेष्ठा ।मनप्रीत सिंह होरा सहित प्रोफेसरगण उपस्थित रहे। मंच संचालन आदित्य प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने गुरु गोविंद सिंह और उनके दोनों वीर साहिबजादों के अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए एक अत्यंत मार्मिक बात कही। उन्होंने भारत को जीवन मूल्यों का देश बताते हुए कहा कि साहिबजादों का बलिदान हमारे इन्हीं संस्कारों और नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए था। छात्र अनुराग चौबे ने साहिबजादों की वीरता को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत बताया।

मुख्य अतिथि विन्कु सिंह भाटिया ने कहा कि आज की यह संगोष्ठी गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान और उनके जीवन के उन महत्वपूर्ण पहलुओं पर केंद्रित है, जो हमें धर्म और न्याय के मार्ग पर चलना सिखाते हैं। यह आयोजन डॉ. अंकुर शुक्ला की उपस्थिति में हुआ। उक्त अवसर पर विश्विद्यालय के छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

About The Author

18 thoughts on “अटल बिहारी वाजपेयी विवि में वीर बालदिवस पर विशेष संगोष्ठी का हुआ आयोजन : मुख्यवक्ता रहे विन्कु सिंह भाटिया

  1. **ignitra**

    ignitra is a premium, plant-based dietary supplement created to support healthy metabolism, weight management, steady energy, and balanced blood sugar as part of an overall wellness routine

  2. **neurosharp**

    neurosharp is a next-level brain and cognitive support formula created to help you stay clear-headed, improve recall, and maintain steady mental performance throughout the day.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *