छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज का 15वां प्रादेशिक अधिवेशन एवं 24वां कूर्मि संझा 20 व 21 दिसंबर को सक्ती में
रायपुर। 20 व 21 दिसंबर 2025 को सक्ति जिला में होने वाले प्रादेशिक अधिवेशन एवं कूर्मि संझा की तैयारी हेतु जांजगीर व शक्ति में बैठक आयोजित है। प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मी क्षत्रिय समाज विजय बघेल , श्रीमती लताऋषि चंद्राकर जी राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा एवं युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई के पदाधिकारीगण जांजगीर के अथरिया कूर्मि क्षत्रिय समाज भवन मे बैठक आहूत हुई।
स्थान : पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार , सक्ती (जिला सक्ती),नई तिथि : 20 एवं 21 दिसम्बर को
पहले यह कार्यक्रम 13 एवं 14 दिसम्बर 2025 को नंदेली भाठा, सक्ती में प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थान एवं तिथि दोनों में परिवर्तन किया गया है। सभी सामाजिक बंधुओं से अनुरोध है कि नई तिथि एवं नए स्थान के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।( छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के माननीय अध्यक्ष विजय बघेल एवं कूर्मि संझा आयोजन समिति सक्ती के संयोजक श कृष्ण कांत चन्द्रा की सहमति से युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार )
उक्त जानकारी अजय चंद्राकर
( अध्यक्ष – युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर ,डाकेश्वर परगनिहा
संयोजक – कूर्मि संझा, पीलाराम वर्मा सम्पादक मिलन ने दी ।
About The Author

