केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन ने राज्योत्सव का किया शुभारंभ छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में रचा विकास का मॉडल-तोखन साहू
स्कूली बच्चों और स्थानीय लोक कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति
बिलासपुर, 03 नवंबर 2025/केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने पुलिस परेड मैदान में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज आत्मनिर्भरता, सामाजिक न्याय और विकास का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य देश का पहला था जिसने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर गरीबों के घर राशन पहुँचाया। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुँच रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल दिया जा रहा है।
साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 29 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं। उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना से गरीबों और माताओं को स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा मिली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले स्वसहायता समूहों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए सालाना दी जा रही है। और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। “आज किसानों के चेहरे पर मुस्कान देख हम समझते हैं कि हमारी नीतियाँ सही दिशा में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के माध्यम से हर गांव मुख्य शहरों से जुड़ चुका है। टू-लेन, फोर-लेन, सिक्स-लेन और एट-लेन सड़कों का निर्माण राज्य में जारी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में भूख, गरीबी और पिछड़ेपन को पीछे छोड़ आत्मनिर्भरता, विकास और सामाजिक न्याय की नई पहचान बनाई है। आने वाले समय में इसे और अधिक सशक्त, समृद्ध और अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि जनभावनाओं और सपनों की पूर्ति था। 25 वर्षों में यह राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे क्षेत्रों में अद्वितीय प्रगति कर चुका है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच ने छत्तीसगढ़ को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राज्य बना, तब हमारे सामने अनेक चुनौतियाँ थीं — शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, राजस्व की कमी और सड़कों की दुर्गति जैसी समस्याएँ विरासत में मिलीं। लेकिन आज छत्तीसगढ़ ने इन चुनौतियों को अवसर में बदला है। उन्होंने कहा कहा कि आज राज्य ने शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी पहलों से हर गरीब का सपना — अपना घर साकार हुआ है। “आज छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण और विकास का प्रतीक बन चुका है।” हमने जो छत्तीसगढ़ विरासत में पाया था, वह संघर्षों से भरा था; पर आज जो छत्तीसगढ़ हमने बनाया है, वह संभावनाओं और गर्व से भरा है। छत्तीसगढ़ को भारत का सिरमौर राज्य बनाना है।
कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी,संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, विजय ताम्रकार , और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।
About The Author




**hepato burn**
hepato burn is a potent, plant-based formula created to promote optimal liver performance and naturally stimulate fat-burning mechanisms.
Just wish to say your article is as surprising The clearness in your post is just cool and i could assume youre an expert on this subject Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please keep up the enjoyable work
اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید
Hi, Neat post. There’s a problem along with your web site in internet explorer, would test this… IE nonetheless is the marketplace leader and a good portion of people will miss your excellent writing because of this problem.
Such a thoughtful and thorough post! You covered all the key angles Ive been curious about, and your perspective is really refreshing.