छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ

4
16118211-36ae-4f57-92b0-e5f1bb8abf8e

मुख्य अतिथि ने कहा चहुंमुखी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन

पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों में लोक नृत्य और लोक गीत की जीवंत प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 नवंबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ चहुंमुखी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीते 25 वर्षों में आम लोगों के जीवन में बदलाव आया है, लोगों का जीवन खुशहाल हुआ है। अब छत्तीसगढ़ की तुलना भारत के विकसित राज्यों में की जाती है। उन्होंने कहा कि आज हम रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण कर अपना संकल्प पूरा किया। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा है।

कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ बढ़ते हुए हमें भी विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है। हम सब के लिए यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने इस यात्रा के लिए अंजोर विजन डाक्यूमेंट 2047 बनाया है। कौशिक ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी बाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि बाजपेयी ने प्रदेशवासियों के सपने को साकार किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीते 25 वर्षों में हुए महत्वपूर्ण बदलाव और विकास की जानकारी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास की उपलब्धि, धान खरीदी, दो साल के धान खरीदी की बकाया राशि का भुगतान, महतारी वंदन, निर्वाध बिजली आपूर्ति, पलायन पर रोक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के क्षेत्र में हुए विकास सहित अनेक विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि कौशिक द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के बाद राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। जीपीएम नया जिला बनने के बाद से यहां विकास कार्यों, संस्कृति और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुआ है। उन्होंने जिला स्तरीय राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाने, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फूड स्टॉल आदि लगाए जाने की जानकारी दी। राज्योत्सव के पहले दिन स्कूली छात्र-छात्राओं और लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ गेंड़ी, सुआ, मोर छत्तीसगढ़ महतारी आदि लोक नृत्य एवं लोक गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। समारोह में प्रसिद्ध लोक गायन संजय सुरीला लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं एवं उपलब्धियों का अवलोकन किया। समारोह के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य बूंदकुंवर मास्कों एवं पूर्णिमा पैंकरा, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला रोशनी शर्मा, लालजी यादव, राकेश चतुर्वेदी, श्री नीरज जैन, कन्हैया राठौर, शरद गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि और जिलेवासी उपस्थित थे।

About The Author

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 : विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ

  1. من برای پروژه طراحی و ویدیو نیاز به پاسپورت ترکیه‌ای داشتم و گرافیسو دقیق‌ترین مدل ممکن رو برام آماده کرد. فایل دیجیتال کاملاً لایه‌باز و قابل استفاده برای طراحی بود. توصیه می‌کنم هر کسی که دنبال یه فایل پاسپورت ترکیه واقعی و حرفه‌ایه، حتماً از این سرویس استفاده کنه.

  2. I found your blog site on google and verify a number of of your early posts. Continue to maintain up the superb operate. I simply extra up your RSS feed to my MSN Information Reader. Searching for forward to reading more from you afterward!…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *