कोयला मंत्रालय की 41 कोल ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया: छत्तीसगढ़ के 15 कोल ब्लॉकों की होगी नीलामी, 12725 मिलियन टन से अधिक रिजर्व कोल भंडार
जिले के तौलीपाली, बताती कोल्गा वेस्ट, मदवानी, करतला साऊथ, कल्गामार कोल ब्लॉक शामिल
कोरबा। कोयला मंत्रालय ने कमर्शियल कोल माइनिंग के तहत कोयला खदानों के नीलामी के 14वें दौर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें सात राज्यों की 41 खदानें शामिल है। इस दौर की नीलामी प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ की 15 कोयला खदाने सुचीबद्ध है। इसमें से पांच कॉल ब्लॉक कोरबा जिले के हैं। इन खदानों का रिजर्व कोल भंडार 12 हजार 725 मिलियन टन से अधिक है।
एक दिन पूर्व ही कोयला मंत्रालय की ओर से 14वें दौर में कमर्शियल कमर्शियल माइनिंग के अंतर्गत सूवीबद्ध किए गए कॉल ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई है। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने चीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोल बलॉकों की नीलामी प्रक्रिया का शुभारंभ किया है। 14वें दौर की नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए गए पांचों कोयला खदान जिले के कोरबा और करतला विकासखंड के अंतर्गत स्थित है। इन खदानों दानों में में तोलीलाली, तोली बताती, कोल्गा वेस्ट, मदवानी, करतला साउथ और कलगामार कोल
सभी ब्लॉक घने जंगल के बीच
कोरबा, कोयला मंत्रालय ने 14वें दौर में नीलामी के लिए कोरबा जिले में स्थित जिन पांच कोल ब्लॉकों को चिन्हित किया है. वे सभी घने जंगल के बीच हैं। कोरबा की सुंदरता में इस क्षेत्र के जंगल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण
ब्लॉक शामिल है। इसके पहले भी केंद्र सरकार की ओर से करतला कोल ब्लॉक को नीलाम करने की
है। कोरबा के जंगल इसके लिए फेफड़े की तरह काम करते हैं। ऊर्जाधानी में स्थित विभिन कंपनियों के संयंत्रों से निकलने वाले प्रदूषण की रोकथाम में यहां के पेड़ पौधों की भूमिका अनुल्लीय है।
प्रक्रिया की गई थी, लोगों ने नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों ने करप था कि क्षेत्र में खुलने वाले किसी भी कोयला
कहां कितना कोयले का भंडार
तौलीपाली कोल ब्लॉक का वायरा 42.50 वर्ग किलोमीटर है। यहां रिजर्व कोयले का भंडार 4320 मिलियन टन है।
बताती कोल्गा बेस्ट का क्षेत्रफल 39.37 वर्ग किलोमीटर है। इस खदान में रिजर्व कोल भंडार 1145.86 मिलियन टन है।
मयवानी कोल ब्लॉक 53.81 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसका रिजर्व कोल भंडार 2750 मिलियन टन है। करतला साउथ कोल ब्लॉक 36.4 वर्ग किलोमीटर में दायरे में है। यहां कोयले का रिजर्व भंडार 1160 मिलियन टन है।
कल्गामार कोल ब्लॉक का क्षेत्रफल 53.81 वर्ग किलोमीटर है। इसमें कोयले का रिजर्व भंडार करीब 3350 मिलियन टन है।
खदान का विरोध करेंगे। हालांकि इस खदान के लिए कोई निजी खदान नहीं आई थी। अब इस ब्लॉक के लिए दूसरी बार नीलाम करने की कोशिश हो रही है।
पांचों खदान मांड रायगढ़ कोलफील्ड्स के दायरे में हैं स्थित
इस दौर की नीलामी में शामिल सूचीबद्ध जिले की पांचो कोल ब्लॉक मांड रायगढ़ कोलफील्ड्स के चायी में स्थित हैं। इसमें कोल ब्लॉक तौलीपाली, करतला साऊथ और बतलाती कोल्गा वेस्ट कोल ब्लॉक कदर पूरी तरह से एक कोरबा जिले में स्थित है। जबकि कलगामार और मदवानी कोल ब्लॉक का हिस्सा रायगढ़ मांड क्षेत्र के अंतर्गत ही कोरबा व रायगढ़ जिले के क्षेत्र में स्थित हैं।
हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों का है रहवास क्षेत्र
चिन्हित कोल ब्लॉक वाला क्षेत्र हाथियों का रहयास क्षेत्र है। इस दक्षेत्र में हाथियों का आना जाना लगा रहता है। हाथियों का झुंड कोरबा वनमंडल से होकर धरमजयगढ़ जाता आता है। इस दक्षेत्र में किंग कोबरा, भालु, सियाल और अन्य जंगली जानवारों की प्रजातियां निवासरत हैं। खदान खुलने से वन्य प्राणियों पर प्रभाव पड़ेगा।
About The Author



What’s Happening i am new to this, I stumbled upon this I have discovered It absolutely useful and it has aided me out loads. I’m hoping to contribute & aid different users like its helped me. Great job.
**hepatoburn**
hepatoburn is a potent, plant-based formula created to promote optimal liver performance and naturally stimulate fat-burning mechanisms.
magnificent points altogether, you simply gained a new reader. What would you suggest about your post that you made a few days ago? Any positive?
اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید
As a Newbie, I am permanently browsing online for articles that can be of assistance to me. Thank you
نسخه فیزیکی کارت من در بستهبندی محکم و حرفهای ارسال شد و بدون هیچ آسیب به دستم رسید. کیفیت چاپ رنگها عالی بود. اگر دنبال آی دی کارت فیزیکی UAE هستید، گرافیسو دقیقترین جزئیات رو رعایت میکنه. حتی فایل دیجیتال PDF هم برای پرینت مجدد آمادهست.
Really excellent visual appeal on this web site, I’d value it 10 10.
Great site. A lot of helpful information here. I am sending it to some pals ans also sharing in delicious. And naturally, thanks in your sweat!