जिला विशेष शाखा प्रभारी शोभनाथ यादव, एशिया एथलेटिक चैंपियनशीप में चयनित

5
cff8bff0-0c66-40a3-ba53-a5fcef1d8301

बिलासपुर।पुलिस विभाग के जिला विशेष शाखा बिलासपुर में प्रभारी के रूप में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक शोभनाथ यादव का चेन्नई में दिनांक 05.11.2025 से 10.11.2025 तक आयोजित 23 वीं एशिया मास्टर एथलेटिक चैंपियनशीप-2025 में भारतीय एथलेटिक टीम से डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो के लिये चयन हुआ है। जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के मार्ग दर्शन में पुलिस ग्राउण्ड एवं बहतराई स्टेडियम में लगातार कठिन परिश्रम (अभ्यास) कर रहे है।

शोभनाथ यादव पूर्ण रूप से आस्वस्थ है कि वे अपने देश के लिये मैडल जीत कर राज्य व पुलिस विभाग को गौरवान्वित करेंगे।शोभनाथ यादव पूर्व में भी अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर प्रतियोगिता में मैडल जीत कर देश, राज्य एवं अपने पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है।

About The Author

5 thoughts on “जिला विशेष शाखा प्रभारी शोभनाथ यादव, एशिया एथलेटिक चैंपियनशीप में चयनित

  1. But a smiling visitor here to share the love (:, btw great design. “Better by far you should forget and smile than that you should remember and be sad.” by Christina Georgina Rossetti.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed