ओबीसी वर्गों के लिए खुशखबरी केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश में अब आरक्षण प्रावधान प्रभावी 27% के साथ

1
images - 2020-07-14T193605.473

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जुलाई 2020

नई दिल्ली। केन्द्रीय तथा नवोदय विद्यालयों (Central and Navodaya Vidyalayas) के प्रवेश में 27 फीसदी ओबीस आरक्षण (27 % OBC Reservation) की मांग अब पुरी (Demand accepted) होने जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने आज (मंगलवार) सत्र 2020-21 के प्रवेश देने 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आरक्षण के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित एडमिशन गाइड लाइन 2020 जारी कर दी है। जिसकी प्रति दैनिक नवप्रदेश के पास उपलब्ध है।

ज्ञात हो कि केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों (kendriya and navodaya vidyalaya) में 27′ फीसदी आरक्षण (27 % reservation) का निर्णय सतना के भाजपा सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता वाली अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण की संसदीय समिति की अनुशंसा पर भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2019 में लिया गया था।

जिसके फलस्वरूप जवाहर नवोदय विद्यालय (Central and Navodaya Vidyalayas) समिति ने तो कक्षा छठवीं में प्रवेश देने 31 मार्च 2020 को अधिसूचना जारी कर दी थी। वहीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन कोरोना संकट के बाद कक्षा पहली में 2020-21 सत्र के प्रवेश की अधिसूचना जारी करने वाला था। जो अन्तत: आज 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का प्रावधान जोड़ते हुए जारी हो गई है।

जिससे ओबीसी समाज में हर्ष व्याप्त है। वहीं यह आरक्षण दिलाने के लिए बरसों से प्रयासरत अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संगठन (APAAX) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. ए पी पटेल, भोपाल व प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव इंजी. शैलेन्द्र वागद्रे सारनी ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

About The Author

1 thought on “ओबीसी वर्गों के लिए खुशखबरी केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश में अब आरक्षण प्रावधान प्रभावी 27% के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *