अरपा नदी के दोनों किनारों के पेड़ों को ना काटा जाये : ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा बिलासपुर विधायक, कलेक्टर, कमिश्नर व महापौर को सौपे ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 जुलाई 2020

बिलासपुर । ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा बिलासपुर विधायक, कलेक्टर, कमिश्नर एवं महापौर को ज्ञापन सौप कर मांग की गई है कि अरपा नदी के दोनों किनारों के पेड़ों को ना काटा जाये। ब्राह्मण युवा आयाम के अध्यक्ष एवं समाज सेवक ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अरपा नदी के इंदिरा सेतु से रपटा तक दोनों किनारों पर स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जायेगा, अरपा नदी के दोनों किनारों पर हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगे हुए है जिनमे के बहुत से पेड़ तो 100 वर्ष से भी पुराने है उन पेड़ो को काटे बिना ही रोड का निर्माण किया जाये और अगर कोई पेंड पौधे रोड निर्माण के दौरान बिच में आते है या बाधा उत्पन्न करते है तो उनको बिना काटे नदी के किनारे स्नानन्तरित किया जाए जिससे नदी

के किनारे की हरियाली बरकरार रह सके ऐसी मांग ब्राह्मण युवा आयाम ने ज्ञापन सौप कर बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर को,नगर निगम कमिश्नर को एवं बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को ज्ञापन सौंप कर की गई है। ब्राह्मण युवा आयाम के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेवक ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि हम हर वर्ष वृक्षारोपण करते है हरियाली लाने और पर्यावरण का संतुलन बने रहे इस लिए लेकिन विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ो की बलि दे दी जाती है इस लिए जो पेड़ पौधे पहले से है उनका संरक्षण करे उनको सहेजे जिससे बिलासपुर हराभरा बना रहेगा इसकी मांग ब्राह्मण युवा आयाम ने ज्ञापन के माध्यम से की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ज्योतिन्द्र उपाध्याय, रविन्द्र उपाध्याय, तरुण मिश्रा, शुभम पाठक, ऋषभ शर्मा,राजा मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, शुभम बाबा पाण्डेय, कौस्तुभ शर्मा, केशव शुक्ला, डॉ वीणा तिवारी आदी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
About The Author


Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola