अफसर के नाम पर 10% कमीशन मांगने वाले बाबू पर जिलाशिक्षा अधिकारी मेहरबान : शिकायत कार्यवाही पर लीपापोती का खेल
मस्तूरी – हर डाल में उल्लू नहीं चोर बैठे हैं। शासकीय पद में बैठे हुए कर्मचारियों अधिकारियों में जिसको अवसर नहीं मिला वही ईमानदार है बाकी सब….!
पूरे प्रदेश में हर विभाग में कमीशन का खेला बड़ा ही निराला है। हर कार्यो का अपना कमीशन रेट तय है इसे जीता जागता उदाहरण शिक्षा विभाग का ताजा घटनाक्रम आपके सामने है।
विकासखंड मस्तूरी का जहां पर भ्रष्ट बाबू सी एस नोरके के खिलाफ ब्लाक के सहायक शिक्षक संतोष साहू ने मेडिकल बिल जमा करवाने के नाम पर 10% कमीशन की मांग करने एवं पैसा नहीं देने पर बिल लटकाने का शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से किया था । जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने मात्र कार्य को लंबित रखने एवं समय पर कार्य संपादित नहीं करने जैसे दागी बाबू को नोटिस जारी करके खाना पूर्ति कर दिया गया। जो स्पष्ट दर्शाता है कि विकासखंड मस्तूरी के पूरे खेल में जिला के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है।अन्यथा बाबू के विरुद्ध नामजद शिकायत वह भी ऑडियो रिकार्डिंग के साथ और कोई ठोस कार्यवाही नहीं यह ताज्जुब वाली बात है। वरना पांच दस मिनट विलंब से स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने वाले शिक्षा विभाग के जवाबदार अधिकारी अपने बाबू को बचाने कागजी कवच बनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। भला ऐसे में कौन शिक्षक अपने विरुद्ध हो रहे शोषण की शिकायत करेगा और करेगा भी तो किससे क्योंकि यहां तो ऊपर से नीचे सभी भ्रष्ट लग रहे हैं नही भ्रष्ट ही हैं।।
About The Author


Av tüfekleri, kamp malzemeleri ve avcılık ekipmanları için güvenilir adres.
Best Quality Invisible Grills for balconies
best saferty nets provider and best company for invisible grills
Ready, set, gamble! Lodibet
Your next gaming challenge awaits—are you in? Lucky Cola
اکنون می توانید با استفاده از خدمات وب سایت شوپی احراز هویت صرافی های ارز دیجیتال را با استفاده از مدارک فیزیکی و معتبر بصورت نامحدود انجام دهید