ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल- ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
महिला स्व सहायता समूहों को मिलेगी नई आवाज और पहचान
जिला पंचायत अध्यक्ष सूर्यवंशी और जिला पंचायत सीईओ ने बताया कार्यक्रम का महत्व : सफल दीदियों की कहानियां बनेगी प्रेरणा
बिलासपुर, 31 अगस्त 2025। ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का आज शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों सहित बिलासपुर आकाशवाणी केंद्र से एक साथ प्रसारित हुआ। जिले में ‘दीदी के गोठ’ कार्यक्रम को सुनने जिला पंचायत सभाकक्ष में विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कौशल्या यादव, श्रीमती भारती नीरज माली, अंबिका साहू, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दोपहर 12.15 बजे होगा।
दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संदेश प्रेषित किए। उन्होंने महिलाओं के आत्मविश्वास और मेहनत से प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में आए सकारात्मक बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘दीदी के गोठ’ जैसी पहल महिलाओं की आवाज़ को घर-घर तक पहुँचाएगी। कार्यक्रम में बिहान योजना के दीदियों की कहानी उन्हीं की जुबानी भी सुनाई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी के गोठ’ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ना, उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। महिलाएं जब आत्म निर्भर होती हैं तो परिवार को भी ताकत मिलती है।
सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि ‘दीदी के गोठ’ रेडियो प्रसारण से ग्रामीण महिलाओं को नई ऊर्जा, हौसला और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलेगा। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर बिहान की दीदियों श्रीमती रानी चक्रवर्ती, उमा कौशिक , पुष्पलता और सरिता कौशिक ने अपनी सफलता की कहानी कार्यक्रम में मौजूद लोगों से साझा की।
About The Author



