आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का बिलासपुर में 30 अगस्त को प्रवास: स्व. काशीनाथ गोरे स्मृति स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि

7
IMG_4563

बिलासपुर। समाज और राष्ट्र के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय काशीनाथ गोरे जी की स्मृतियों पर आधारित लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका का विमोचन 30 अगस्त शनिवार को बिलासपुर में आयोजित समारोह में होगा। यह आयोजन शाम 6:30 बजे छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के सभागार में होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यक्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना शामिल होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव बृजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह स्मारिका स्व. काशीनाथ गोरे के सामाजिक, पारिवारिक और राष्ट्रसेवा से जुड़े संस्मरणों को समर्पित है।समारोह में सभी शुभचिंतकों, मित्रों और समाज के लोगों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी प्रफुल्ल शर्मा व बृजेन्द्र शुक्ला सचिव विमोचन समारोह समिति, बिलासपुर ने दी।

About The Author

7 thoughts on “आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का बिलासपुर में 30 अगस्त को प्रवास: स्व. काशीनाथ गोरे स्मृति स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि

  1. Bafra çekici sayesinde sürücüler yol yardım desteğini güvenle alır. Bafra oto yol yardım, küçük arızalardan büyük kazalara kadar çözüm üretir. Bafra oto kurtarma, her aracın güvenle taşınmasını sağlar. Bafra oto yol yardım 7/24 hizmet sunar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *