पीएम सूर्यघर योजना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बिलासपुर के जनप्रतिनिधि भी हुये सम्मिलित : सभी ने जाना सोलर उर्जा का महत्व
बिलासपुर , 8 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में उपभोक्ता हाफ बिजली से मुफ्त बिजली बिल की योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम बिलासपुर में सोलर उर्जा विषय पर कार्यशाला एवं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट लगाने के लिए लगातार रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बष्ट ने सभी उपभोक्ताओं से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने आवास में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का आह्वान किया।
नगर निगम बिलासपुर के पार्षद विजय ताम्रकार ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अब हर उपभोक्ता को बिजली उत्पादक बनने का अवसर मिलेगा। उन्होनेे आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करूंगा। पार्षद श्री महेश चन्द्रिकापुरे ने बताया कि वे इस योजना केवो माध्यम से अपने घर में सोलर पैनल स्थापित करांएगें साथ ही दूसरों को इस योजना से जुडने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक अम्बष्ट ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने भी भारी अनुदान की घोषणा की है, जिसके तहत अब एक किलोवाट क्षमता के प्लांट लगाने पर 45 हजार रुपए की छूट मिलेगी। दो किलोवाट पर 90 हजार और तीन किलोवाट पर एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद सोलर पैनल लगाने वाले तकनीकी अधिकारी उनके आवास पर जाकर ड्राइंग-डिजाइन और प्राक्कलन तैयार करेंगे और उपभोक्ता के घर पर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम बिलासपुर के पार्षद बंधु मौर्य, तिहारी जायसवाल, श्रीनिवास राव, दिनेश देवांगन, अंचल दुबे एवं पॉवर कंपनी के अधीक्षण अभियंता सर्वश्री श्री पी. आर. साहू, सुरेश जांगडे कार्यपालन अभियंता बी.बी.नेताम, एच.के.चन्द्रा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी व जागरूक नागरिकगण उपस्थित रहे।
About The Author



very informative articles or reviews at this time.
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
Emeğinize sağlık, bilgilendirmeler için teşekkür ederim.
gerçekten güzel bir yazı olmuş. Yanlış bildiğimiz bir çok konu varmış. Teşekkürler.
very informative articles or reviews at this time.