NTPC- सीपत प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूरों के ऊपर 60 टन वजनी टैंक गिरा; 2 की मौत
Bilaspur NTPC Accident: बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनटीपीसी सीपत में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से हड़कंप मच गया है. इस टैंक के नीचे 60 मजदूरों के दगबे होने की सूचना है. अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है. इसमें 2 मजदूरों की मौत की खबर है. जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. इलाके में हाहाकार का माहौल है.
एनटीपीसी हादसा लेटेस्ट अपडेट
बिलासुपर एनटीपीसी सीपत में हुए दर्दनाक हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी 7 से 8 मजदूरों के दबे होने की संभावना है. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक मजदूर का नाम घनश्याम साहू बताया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्कानजाम किया है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनटीपीसी के बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में हुआ है. जहां, एनुअल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. इस दौरान 60 टन वजही ऐश टैंक गिरने से मजदूर नीचे दब गए. घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
About The Author


naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.