मंत्रा स्टूडियो में 3 अगस्त को निशुल्क फोटो मेला : फैमिली फोटो निशुल्क प्राप्त करें
बिलासपुर। मंत्रा स्टूडियो में 3 अगस्त 2025 को विशेष फोटो मेला का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रा स्टूडियो के संचालक अशोक राय ने बताया की फोटोग्राफी और फोटो का जीवन में बहुत महत्व है, और यह कई तरह से हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सावन माह के अंतिम रविवार 3 अगस्त को मंत्र स्टूडियो कुर्मी भवन सीपत रोड सरकंडा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्टूडियो आने वाले प्रत्येक परिवार को चार अलग-अलग एंगल की फैमिली ग्रुप फोटो खिंचकर6×8 इंच साइज निशुल्क फ़ोटो प्रिंट प्रदान किया जाएगा। निशुल्क फोटो मेला अभियान में शामिल होकर अपने परिवार की यादगार पल की फोटो प्राप्त करें।
विदित हो कि फोटोग्राफी जो हमें अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है। मंत्रा स्टूडियो अपने कैमरे के माध्यम से आपकी अपनी दुनिया को एक नये दृष्टिकोण फ़ोटो के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं।फोटो जो हमें अपने अतीत की स्मृतियों को याद करने में मदद करते हैं और हमें अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को फिर से जीने का अवसर प्रदान करते हैं।फोटो हमें भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं और हमें अपने प्रियजनों के साथ जुड़ने में मदद करते हैं। वही फोटो हमें अपने परिवार और मित्रों के साथ बिताए गए पलों को याद करने में मदद करते हैं। फोटो और फोटो एल्बम संकलन हर युग में प्रासंगिक रहा है । फोटो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें अपने अनुभवों, भावनाओं, और विचारों को व्यक्त करने में मदद करते हैं। आइये 3 अगस्त को विशाल फोटो मेला में परिवार सहित शामिल होकर चार अलग-अलग एंगल की फोटो प्रिंट प्राप्त करने के अवसर को मिस न करे। इसी कड़ी में 9 अगस्त रक्षाबंधन एवं 15 अगस्त को विशेष छूट के साथ फोटोग्राफी योजना अभियान आयोजित किया जाएगा।।
About The Author


