टीबी मरीजों को पोषण आहार कीट का निःशुल्क वितरण
बिलासपुर, 29 जुलाई 2025/कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज टीबी मरीजों को निःशुल्क पोषण आहार कीट वितरित किये। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों ने निक्षय मित्र बनकर 210 टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार कीट मुहैया कराई है। कलेक्टर ने मंथन सभाकक्ष में उन्हें पोषण कीट प्रदान कर जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी। कीट में प्रोटीन युक्त सोयाबीन बड़ी, चना, गुड़ इत्यादि पोषण सामग्री शामिल हैं। गौरतलब है कि टीबी की बीमारी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाने पर होती है। यह पूर्णतः इलाज योग्य बीमारी है। दवाईयों के सेवन के साथ-साथ इससे छुटकारा पाने के लिए सुपोषित भोजन लेने की भी जरूरत होती है। कलेक्टर के आग्रह पर आयुर्वेद विभाग के 45 डॉक्टरों ने निक्षय मित्र बनना स्वीकार किया और 210 मरीजों के लिए पोषण कीट उपलब्ध कराई। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, निगम आयुक्त अमित कुमार, सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन, जिला आयुष अधिकारी डॉ.यशपाल ध्रुव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी सहित आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ. कोमल सिंह डोटे, डॉ. अजय भारती एवं डॉ. अनिल कुमार सोनी उपस्थित थे।
About The Author


✅ Diyarbakır sohbet odalarında yeni arkadaşlar için Diyarbakır Chat adresine göz atın.