यूपीएससी प्रांरिभक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा 1 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि

0
IMG_3767

बिलासपुर, 28 जुलाई 2025/राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2025 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। योजनांतर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा उन्हें 1 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी 12 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन-पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से जमा कर सकते है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी पात्रता की शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2025 में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो, जिनके पालक तथा स्वयं अभ्यर्थी की समस्त स्त्रोतों में आय आयकर की श्रेणी में न आती हो अर्थात जो आयकर दाता न हों, जिन्होंने केंद्र या राज्य शासन की योजनांतर्गत निःशुल्क रहवासी प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो तथा पूर्व में उक्त प्रारंभिक परीक्षा में सफल होकर इस योजनांतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त न किया हो योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed