आज प्रदेश में मिले 65 नये कोरोना मरीज – 107 डिस्चार्ज, 642 एक्टिव
भुवन वर्मा बिलासपुर 08 जुलाई 2020
रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के वृद्धि होने और स्वास्थ्य लाभ लेकर घर लौटने वाले मरीजों में इन दिनो लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर 65 नये कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है।
जिसमें रायपुर से 13, जगदलपुर से 12, नारायणपुर से 10, राजनांदगांव से 08, दुर्ग से 05, दंतेवाड़ा से 04, कोरबा से 03, बेमेतरा, सरगुजा, कोरिया से 02-02, बालोद, गरियाबंद, सुकमा, कांकेर से 01-01 मरीज मिले हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं 107 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्च किये गये। वहीं प्रदेश में अब 642 मरीज एक्टिव हैं।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola