पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पर ईडी की तड़के दबिश

2
IMG_3580

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पर ईडी की तड़के दबिश, बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर हुई कार्रवाई से मचा सियासी हड़कंप। विधानसभा के अंतिम दिन अदानी मुद्दे को उठाने से पहले ही छापेमारी, बघेल बोले – ये सब एक साज़िश का हिस्सा है।

रायपुर,  18 जुलाई| Bhupesh Baghel ED Raid : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित निवास पर शुक्रवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई सुबह लगभग 5:00 बजे शुरू हुई, जब सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी अधिकारी छह गाड़ियों के काफिले में पहुंचे। खास बात यह है कि आज ही भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है।

ईडी की यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब विधानसभा का मानसून सत्र अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर रहा है। भूपेश बघेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सुबह-सुबह एक ट्वीट (Bhupesh Baghel ED Raid)किया, जिसमें उन्होंने कहा – “आज विधानसभा में मैं अदानी से जुड़े मुद्दे पर सवाल उठाने वाला था, इससे पहले ही मेरे घर पर ईडी भेज दी गई।”

About The Author

2 thoughts on “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर आवास पर ईडी की तड़के दबिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *