Placement Camp; जिला रोजगार कार्यालय कोनी में प्लेसमेंट कैंप 20 को
बिलासपुर, 17 जून 2025/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी में 20 जून को सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, फिल्ड डेवलेपमेंट असिस्टेंट, एकांउटेंट, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप मैनेजर, टीम मैनेजर, रिलेसनशीप मैनेजर इत्यादि सहित कुल 122 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण है, इस कैंप में भाग ले सकते है।
योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची, प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
About The Author


This is the stripe of topic I enjoy reading.
This is the big-hearted of scribble literary works I in fact appreciate.