ऑक्सीजोन क्षेत्र होगा अरपा साइड तुरका पुल से सेंदरी तक – रजनीश सिंह विधायक बेलतरा , सैकड़ो फलदार व छायादर पौधों का किया गया रोपण

16

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जुुलाई 2020

बिलासपुर । हरिहर छत्तीसगढ़ हरियर बिलासपुर की अवधारणा को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ हास्य एवं योग केंद्र के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीश सिंह विधायक बेलतरा ने कहा तुरकाडीह पूल से सेंदरी तक अर्पण साइट को वृहद वृक्षारोपण के साथ ऑक्सीज़ोन के रूप में

विकसित करने की बात कही साथ ही इस पुनीत कार्य पर अपनी यथासंभव सहयोग की भी बात उन्होंने कहि ।ज्ञात हो कि वर्तमान में अरपा के किनारे सात अलग-अलग सेक्टरों में वृक्षारोपण विगत 2 वर्षों से किया जा रहा है । एक ही क्षेत्र में हजारों रोपित पौधे अरपा तट आक्सिजोन के उद्देश्य से रोपित किया गया है ।गरिमामय


कार्यक्रम गुरुपूर्णिमा के पावन दिवस 5 जुलाई 2020 रविवार प्रातः 6 से आयोजित किया गया । रोपण कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा एक एक पौधे पौधों गोद लिया गया साथ ही बिलासपुर के प्रबुद्धजनों से अनुरोध किया गया है । अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य में गोद लेकर सहभागी बने । उक्त अवसर पर रजनीश सिंह विधायक बेलतरा , बी आर वर्मा सीईओ जनपद बिल्हा, डॉ एल सी मड़रिया , गोविंद राम मिरी, अक्ति भारद्वाज सरपंच सेंदरी, राजेंद्र अग्रवाल राजू ,डॉ निर्मल नायक, आर के तावडकर चंद्र प्रकाश वर्मा रमेश बहादुर सिंह एवं विजय शर्मा वरिष्ठ आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर
अक्ति सिंह भारद्वाज सिद्धेश्वर पाटनवार श्रीमती सृष्टि वर्मा उषा शर्मा ने भी अपने सकारात्मक विचार रखें पौधारोपण के साथ संरक्षण पर अपनी सहमति प्रदान किए उक्त अवसर पर तारा साहू किशोर दुबे दिनेश शर्मा सूरज सोनी राजेंद्र चंद्राकर जय हिंद कश्यप डीआर साहू मनीष श्रीवास,श्री राम यादव,मोहित श्रीवास सहित नगर व अंचल के पर्यावरण प्रेमी वह हास्य क्लब के सदशयों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक भुवन वर्मा डॉ शंकर नायक ने किया

भुवन वर्मा
संयोजक वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साइड सेंदरी बिलासपुर 9827124304

About The Author

16 thoughts on “ऑक्सीजोन क्षेत्र होगा अरपा साइड तुरका पुल से सेंदरी तक – रजनीश सिंह विधायक बेलतरा , सैकड़ो फलदार व छायादर पौधों का किया गया रोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *