कछुओं की मौत से आक्रोशित रतनपुर बंद को आज को पूर्ण समर्थन, आरोपियों की गिरफ्तारी व ट्रस्ट को तत्काल भंग करने की मांग

65
b9169794-b8c0-4056-84f5-dcc08df22b38

भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अप्रैल 2025

रतनपुर । बीते दिनों लगभग 30 कछुओं की मौत से आक्रोशित नगर वासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने पर नाराजगीय जताते हुए आज न्याय मंच द्वारा नगर बंद का हवन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी शामिल हुए ।गज किले में हुई बैठक में कछुआ कांड को लेकर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर आरोपियों के विरुद्ध विरोध प्रकट करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बैठक में नगर वासियों ने इस प्रकरण से लिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की है। न्याय मंच ने लिखित ज्ञापन तहसीलदार को सौप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विदित हो कि सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर के कुंड और कल्पेश्वर तालाब में 23 और चार अन्य कछुओं की मौत से रतनपुर की जनता में आक्रोश है ।

गत शुक्रवार शाम हाथी गज किला परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुटे रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने मौन धारण किया ।कछुआ के शिकार के आरोपियों को गिरफ्तार की मांग की गई नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने कहा गिलनेट जाल से कछुआ का शिकार किया गया। यह पहली घटना नहीं है कई वर्षों से यहां सैकड़ो कछुओं की तस्करी हो रही है ।उन्होंने कहा ट्रस्ट में वंशवाद और अनियमित है । अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन को ट्रस्ट भंग कर देनी चाहिए । महामाया मंदिर ट्रस्ट का रतनपुर के वार्डों के विकास में रत्ती भर योगदान नहीं है।

लव कुश कश्यप ने कहा ट्रस्ट की पूर्व पदाधिकारी सुनील सोंथालिया ने डीपीएस स्कूल की तर्ज पर स्कूल बनाने की बात कही थी जिस पर कुछ नही हुआ।

यहां ट्रस्ट द्वारा आज तकशिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र मैं कोई काम नहीं हुआ है। ट्रस्ट एक गैर लाभकारी संस्था है गरीबों और विकलांगों के लिए सामाजिक गतिविधियों का दावा करता है ।लेकिन रतनपुर की जनता को कोई लाभ नहीं मिलता, आज आह्वान पर हर वार्ड से सदस्य बड़ी संख्या मौन रैली में शामिल हो कर ट्रस्ट पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया।इस घटना की जांच की मांग के लिए रमेश शर्मा, किसन तंबोली, ललित अग्रवाल ज्ञानधार शास्त्री, प्रशांत यादव और मछुआरे परिवार न्याय की गुहार लेकर पहुंचे थे ।वहीं नगर के बड़ी संख्या में लोग आंदोलन में शामिल हुए।

About The Author

65 thoughts on “कछुओं की मौत से आक्रोशित रतनपुर बंद को आज को पूर्ण समर्थन, आरोपियों की गिरफ्तारी व ट्रस्ट को तत्काल भंग करने की मांग

  1. Hello, Neat post. There is a problem along with your site in web explorer, may check this?K IE nonetheless is the marketplace leader and a big component to people will pass over your fantastic writing due to this problem.

  2. Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *