आचार्य डॉ. दिनेश महाराज के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार पर सख्त कार्यवाही हो- श्री 1008 श्री मनमोहन दास जी महाराज श्री राधे-राधे बाबा इंदौर सरकार

भुवन वर्मा बिलासपुर 04 अप्रैल 2025
बिलासपुर।अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री छत्तीसगढ़ राजकीय अतिथि दर्जा प्राप्त एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व देवी की उपासना,शक्ति की उपासना, का पर्व चल रहा है, और मां पीतांबरा के पावन सानिध्य में यह अनुष्ठान, श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश प्रदेश के विभिन्न श्रद्धालु संत विद्वान निरंतर आ रहे हैं, हमारे पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ अध्यक्ष उनके नेतृत्व में यह सारी कार्य चल रहे हैं मां पीतांबरा पीठ का यह रजत जयंती वर्ष है इसके अंतर्गत हम भगवान जी से माताजी से यह प्रार्थना करते हैं कि पूरे विश्व में देश में एवं प्रदेश में सुख शांति बनी रहे एवं सभी भक्त स्वस्थ रहे निरोगी रहे सभी के ऊपर लक्ष्मी की कृपा बनी रहे एवं अभी-अभी मैं आपके माध्यम से यह बताना चाहूंगा कि श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज के साथ एक घटना घटी है कि उनके साथ असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है इनके ऊपर इस प्रकार के हमले पहले भी किया जा चुके हैं एवं कल तो प्रत्यक्ष हमारे सामने भी इस तरीके की निंदनीय हरकत की गई है, बड़ा गंदामय वातावरण असामाजिक तत्वों के द्वारा बनाया गया मैं छत्तीसगढ़ सरकार से यह निवेदन करना चाहूंगा कि हमारे आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज जो कि पूरे प्रदेश में धर्म संस्कृति गौ रक्षा हेतु धर्म रक्षा गौ रक्षा संस्कृति रक्षा के कार्य हेतु पूरे प्रदेश में घूमते रहते हैं एवं वर्तमान में इस प्रदेश में ईसाई मिशनरी कट्टरपंथी निरंतर कार्य कर रहे हैं एवं वे ऐसे कार्यों को स्वीकार नहीं करते केंद्र सरकार ने वप्फ बोर्ड को भी खत्म करने के लिए बिल लेकर आई है इसके लिए मैं हमारे प्रधानमंत्री यशस्वी माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करना चाहता हूं, ऐसी स्थिति में समाज को जागृत करने राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए सभाएँ करना परम आवश्यक है। जिसके लिए इन्हें प्रदेश में भ्रमण करना आवश्यक होगा मैं आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिर्देशक महोदय जी से यह आग्रह करता हूं कि इन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि यदि किसी भी प्रकार के कट्टरपंथियों के द्वारा या असामाजिक तत्वों के द्वारा इन्हें किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो इसे संत समाज, अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज, एवं भक्त समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा यदि इनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या घटना होती है तो इसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।
About The Author

Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter is palpable, and it’s clear that you pour your heart and soul into every post. Keep up the incredible work!