CGVYAPAM 2025 व्यापम द्वारा आयोजित पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अप्रैल 2025
बिलासपुर /छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे तक है। जिसकी संभावित परीक्षा तिथि 1 मई 2025 एवं व्यापम की वेबसाईट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 22 अप्रैल है। प्रवेश परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन करते समय छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।
About The Author

Is CARBOFIRE a scam, or is it a legitimate product?: carbofire scam
Is MitoThrive a scam, or is it legitimate?: mitothrive scam