रिश्वत के आरोप में डॉक्टर वंदना चौधरी से मांगा गया जवाब

114
IMG_1265

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 मार्च 2025

परिवार नियोजन और एमटीपी ऑपरेशन करने पर तत्काल लगाई गई रोक : कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

बिलासपुर/ भ्रष्टाचार के आरोप पर जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ से जवाब मांगते हुए समक्ष तलब किया गया है। डॉक्टर वंदना चौधरी से स्पष्टीकरण मांगते हुए परिवार नियोजन (टी टी) और एमटीपी(गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी गई गई है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने ये कार्रवाई की है। एमटीपी और टीटी ऑपरेशन अब डॉक्टर रमा घोष और डॉक्टर ममता सलूजा ही पूर्णतः करेंगे।

दरअसल जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना चौधरी के विरुद्ध सेमरचुवा की श्रीमती जमंत्री पटेल पति संतोष पटेल ने शिकायत की थी कि नसबंदी ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 6 हजार रुपए की मांग की थी। उन्होंने दो हजार रूपए दे दिए थे। डॉक्टर चौधरी ने इसके बाद भी उन पर और पैसों के लिए दबाव बनाया। जिसका ऑडियो साक्ष्य के रूप में शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

About The Author

114 thoughts on “रिश्वत के आरोप में डॉक्टर वंदना चौधरी से मांगा गया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed