Chhattisgarh Budget 2025 त्यौहारों के मौसम में बजट घोषणा से खुशियां हुई दोगुनी : हर वर्ग ने बजट को सराहा, एक स्वर में कहा बजट से मिलेगी ‘गति’

भुवन वेदमा बिलासपुर 04 मार्च 2025
बिलासपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चैधरी द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट की हर वर्ग ने सराहना की। सभी ने कहा कि त्यौहारों के मौसम में बजट घोषणा से खुशियां दोगुनी हो गई है। यह बजट विकास को गति देने वाला बजट है। शासकीय कर्मचारी, महिला, उद्यमी, व्यापारी, पत्रकार, युवा और न्याय पेशे से जुड़े सभी लोगों ने बजट की प्रशंसा की।
लीगल डिफेन्स कांउसिल के श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि बजट में न्यायिक प्रक्रिया तेज करने की घोषणा पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया तेज, जल्दी और सुगम होने से आम जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस लिहाज से यह बजट बहुत अच्छा है। अधिवक्ता श्री राकेश देवांगन ने भी न्याय प्रक्रिया तेज करने की घोषणा पर खुशी जाहिर की।
बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्षश्री इरशाद अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किए गए बजट में हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस अवसर पर पत्रकारों का भी ख्याल रखा। यह पत्रकार जगत को खुशी देने वाली बात है। सबसे अच्छी बात यह रही की 60 साल के बाद पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन राशि को दुगना किया गया है। यह उन पत्रकारों के लिए मील का पत्थर है जो जीवन भर पत्रकारिता करने के बाद उम्र के अंतिम पड़ाव में परेशानी से गुजरते हैं l उन्हें इस महंगाई के दौर में ₹10,000 रुपए महीने की बजाय ₹20,000 रुपए देने का जो फैसला लिया गया है वह छत्तीसगढ़ की सरकार की पत्रकारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।
बजट में पत्रकारों के लिए भी एक बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है तथा पत्रकार सम्मान निधि बढ़ाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार अखिल वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते भी कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश की आम जनता के साथ-साथ पत्रकारों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए बजट में सम्मान निधि बढ़ाकर पत्रकारों का सम्मान किया है। इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप करिहार ने कहा कि पत्रकारों की लंबे समय की मांग को इस बजट में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा पूरा किया गया है। पूरे राज्य में हुए विकास कार्यो के एक्सपोजर विजिट के लिए प्रावधान करने का कदम स्वागत योग्य है।
महिला उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बिंदू कछवाहा ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। इसमें बजट की राशि बढ़ाने से अन्य महिलाएं भी अब इसका लाभ ले सकेंगी। महिला स्व सहायता के लिए भी सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण भी एक स्वागत योग्य कदम है।
बीएनआई के अध्यक्ष डा. किरणपाल सिंह चावला ने कहा कि मुख्यमंत्री रिंग रोड़ योजना के तहत 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे सड़कों की बेहतरी से व्यापार को काफी गति मिलेगी। इससे आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। महिला उद्यमी श्रीमती वंशिका स्वर्णकार ने बजट को विकास को गति देने और कल्याणकारी बताया। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी आर चन्द्रा ने सर्वहारा वर्ग का बजट बताया। महिलाओं, किसानों सहित सभी वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है।
About The Author

“Well explained, made the topic much easier to understand!”
“This article is real
This is a solid resource for anyone on this topic.
https://www.youtube.com/watch?v=RSgOyJ0Sjes
Website Scam Penipu Indonesia, KONTOL SEXS SITUS SEXS
Website Scam Penipu Indonesia, KONTOL SEXS SITUS SEXS
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post
Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.
Your blog is a treasure trove of knowledge! I’m constantly amazed by the depth of your insights and the clarity of your writing. Keep up the phenomenal work!
Your blog is a true gem in the world of online content. I’m continually impressed by the depth of your research and the clarity of your writing. Thank you for sharing your wisdom with us.
Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.
Website Scam Penipu Indonesia, KONTOL SEXS SITUS SEXS