गायत्री मंदिर चौक वार्ड 27 में गणतंत्र दिवस पर: छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व रविंद्र सिंह ने किया ध्वजारोहण

0
cfed7462-b486-4da8-ad7a-be4392ffbfae

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जनवरी 2025

बिलासपुर।विनोबा नगर वार्ड नंबर 27 गायत्री मंदिर चौक में आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने ध्वज वंदन कर सलामी दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रविंद्र सिंह ठाकुर ने शहर व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमको संविधान का अक्षरशह पालन करते हुये। देश व प्रदेश में एकता और अखंडता को कायम रखना है। भारत देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई विभिन्न जाति धर्म के लोग यहां निवास करते हैं। मगर अनेकता में एकता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है । हम सभी को चाहिए कि जो आजादी मिली है। उसको संभाल के रखें। वहीं संविधान के दिखाएं मार्ग में चलकर देश और प्रदेश को विकास के पंथ पर आगे बढ़ाये। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।वही अतिथियों के द्वारा उनको कापी पुस्तक फल और मिठाई वितरण किया गया।

इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद रविंद्र सिंह के साथ वरिष्ठ समाज सेवक शिवा मुदियार हरीश तिवारी उत्तम चटर्जी राघवेंद्र सिंह जिला शहर संयुक्त सचिव प्रशांत पांडेय ब्लॉक सचिव दिलीप साहू जिला शहर महिला कांग्रेस कमेटी महासचिव सुषमा साहू संजय दवे आरिफ खान अजय गोस्वामी सनी चौहान बबलू केसरवानी संदीप मिश्रा राहुल दुबे योगेश पिल्ले विनोद साहू दीनदयाल श्रीवास दुर्गेश यादव धर्मेंद्र श्रीवास दीपक देवांगन संतोष घृतलहरे बबला ठाकुर नंदू यादव सरवन पाल दिनेश सिंह ठाकुर रामचरण यादव राजू केवट महेश यादव संतोष महंत कालीचरण यादव प्रमोद श्रीवास सुनील यादव खुशबू सोनी पुनीत साहू राजा गुप्ता यश सिंह ठाकुर पप्पू बिष्ट आदि वार्ड व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed